Halaman

    Social Items

What is Holi ? in Hindi 2019

What is Holi ? in Hindi 2019 :

होली मनाने का ढंग पूरे भारत में लगभग एक जैसा है। इस त्यौहार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि, लोग सुबह-सुबह अपने-अपने दोस्तों के साथ समूह बनाकर सूखा और भिगोया हुआ रंग लेकर इधर उधर गली मोहल्लों में अपने दोस्तों रिश्तेदारों के घर चले जाते हैं। और उनके ऊपर रंग डालते हैं अर्थात लगाते हैं।
इस प्रकार वे आपस में एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

होली के दिन छोटे-छोटे बच्चे पिचकारीओं में गुलाबी रंग वर्कर भर कर दूसरे लोगों पर डालते हैं। गुलाबी रंग को होली के पर्व पर गुलाल भी कहा जाता है। और यह रंग होली का एक मुख्य रंग है।

होली के दिन हर तरफ होली है! होली है! की आवाजें सुनाई पड़ती हैं। घर में आने वाले लोगों को मिठाइयां खिलाकर और रंग लगाकर उनका स्वागत किया जाता है।

होली वाले दिन दोपहर को होली खेलना आमतौर पर बंद हो जाता है। सभी लोग अच्छे से नहाते हैं। ताकि उनके शरीर का रंग उतर सके नहाने के बाद सभी लोग नए नए कपड़े पहनते हैं।

होली के दिन जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। सारा दिन होली खेलने के बाद होलिका को जलाया जाता है। हर एक गली और बाजारों में लकड़ियां और गोबर के सुखाए हुए छोटे-छोटे टुकड़ों का ढेर को आग लगाई जाती है।

और आग की लपटों को देख कर लोग भक्त परलाद को याद करके भगवान का गुणगान करते हैं। इस दिन दुश्मन भी दुश्मनी को छोड़ कर एक दूसरे के साथ गले मिलते हैं। और अपनी गलतियों को भुलाकर फिर से मित्र बन जाते हैं।

हंसना-हंसाना, खेलना, मजाक करना मानव का स्वभाव है। सभी एक दूसरे की जात और धर्म को भुलाकर जब इकट्ठे होकर रंग खेलते हैं तो यह नजारा बड़ा ही अनोखा होता है।

होली का त्योहार हमारे जीवन में खुशियां भरने के लिए होता है। इसलिए इस त्यौहार को खुशी के साथ ही मनाना चाहिए।

Read in English : 

The way to celebrate Holi is almost the same in entire India. The biggest feature of this festival is that, in the morning, people gather in groups of their friends with drought and soaked colors and go to their friends relatives' house in the lanes. And put color over them, that is what they impose.

In this way, they greet each other with a heartfelt welcome to Holi.

On the day of Holi, young children fill pink color in the pichakarias and put them on other people. The pink color is also called gulal at the festival of holi. And this color is a main color of Holi.

Holi is on every side of Holi! Holi is! Voices are heard People coming in the house are welcomed by sweets and coloring.

Holi playing Holi on Holi day usually closes. Everyone baths well. So that the color of their body can descend, after bathing, all people wear new clothes.

On the day of Holi, cultural events are organized at the place of place. Holika is burnt after playing Holi all day. In each street and markets, a pile of wood and dried small pieces of fire is set on fire.

And by looking at the flames, people recite the devotee worshiper and praise the Lord. On this day, enemies also fall preoccupied with each other. And forgetting their mistakes, they become friends again.

Laughing, playing, joking is human nature. When everyone gets together and forgets the caste and religion of each other, then this scene is very unique.

The festival of Holi is to fill the happiness in our lives. Therefore, this festival should be celebrated with happiness only.

Read also :

Read : Holi Caption for Facebook 2019

Read : Holi Caption for Instagram 2019

Read : Holi Caption 2019

Read : Caption for Holi Pictures 2019

No comments