Halaman

    Social Items

Story of Holi

Story of Holi

होली त्यौहार की कहानी : होली हमारे देश के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार है। यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि, प्रहलाद एक भगवान का भक्त था। और प्रहलाद के पिता को इनकी भक्ति अच्छी नहीं लगती थी। और उनके पिता ने उन्हें मारने का बहुत प्रयास किया। लेकिन प्रहलाद नहीं मारा गया। तब इनके पिता को एक उपाय आया कि अपनी बहन होलिका की गोद में बैठाकर आग में जलाने का प्रयत्न किया। होलिका तो जल गई। और प्रहलाद बच गया। तब से यह त्यौहार मनाया जाता है।

होली के दिन : होली के दिन लोग अपने अपने घरों में दुकानों की सफाई करते हैं। और इस दिन मिठाइयां एवं पकवान बनाए जाते हैं। और शाम को होली जलाई जाती है। और इस समय होली को, उपलो की बनाई हुई माला पहनाई जाती है। और लोग अपने दुखों को भूल कर एक दूसरे से मेल मिलाप करते हैं। और खुशियां बांटते हैं। तथा एक दूसरे के रंग लगाते हैं। और कुछ बुरे लोग इस दिन शराब पी कर घूमते हैं। और गाली गलौज करते हैं। और कीचड़ उछालते हैं। इन लोगों के कारण इस त्योहार का रंग फीका पड़ जाता है। यह हमें नहीं करना चाहिए। और जो लोग ऐसे काम करते हैं। उनको समझाना चाहिए कि वह ऐसा काम ना करें।

होली के दूसरे दिन : होली के दूसरे दिन घूलंडी का त्योहार मनाया जाता है। और इस दिन एक दूसरे को गुलाल लगाया जाता है। गुलाल एक प्रकार का गुलाबी रंग है। जो कि होली का प्रमुख रंग माना जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं। और खुशियां मनाते हैं। और आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। होली का त्योहार हमें प्रेम भावना से मनाना चाहिए।

in English :

Story of Holi festival: Holi is one of the main festivals of our country. This festival is celebrated on the full moon of Falgun Mas. It is said that Prahlad was a devotee of God. And Prahlad's father did not like his devotion to his father. And his father made a lot of efforts to kill them. But Prahlad was not killed. Then his father had a remedy to sit in the lap of his sister Holika and try to burn her in the fire. Holika burned up And Prahlad got saved. Since then, this festival is celebrated.

On the day of Holi: On Holi, people clean the shops in their own homes. And this day desserts and dishes are made. Holi is burnt in the evening. And at this time Holi is worn, the garland made of uplifted is worn. And people forget their sorrows and reconcile each other. And they share happiness. And paint each other. And some bad people roam on alcohol this day. And do abusive words. And the mud lifts. Due to these people the color of this festival gets faded. We should not do this. And those who do such work. They should explain that they do not do such work.

On the second day of Holi: Holi festival is celebrated on the second day of Holi. And on this day each other is gulal. Gulle is a type of pink color. Which is considered to be the main color of Holi. People paint each other on this day. And celebrate happiness. And give a message of mutual love and brotherhood. Holi festival should be celebrated with love.

Read also :

Read : Holi Caption for Facebook 2019

Read : Holi Caption for Instagram 2019

Read : Holi Caption 2019

Read : Caption for Holi Pictures 2019

No comments